Forgot SSO ID Recover on SSO Portal Rajasthan : यदि आपने एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर अकाउंट बनाया है, कुछ समय के पश्चात एसएसओ आईडी भूल चुके हो, तो उसे पुनः कैसे प्राप्त किया जाए, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में Forgot SSO ID Recover on SSO Portal Rajasthan जानकारी साझा करेगें।
राजस्थान सरकार ने अपना SSO Portal लॉन्च किया है, जिसके तहत राजस्थान सरकार की सरकारी योजनाएं, सुविधाओं की पहुंच प्राप्त कर सकते हैं, राजस्थान के मूल निवासी एसएसओ पोर्टल पर अपना एक अकाउंट बनाकर राज्य की समस्त योजनाओं का लाभ ले सकता है, एसएसओ पोर्टल नागरिकों को यूनिक आईडी उपलब्ध करवाता है।
Forgot SSO ID Recover on SSO Portal Rajasthan
कई बार हम एसएसओ आईडी का प्रयोग लंबे समय से में करने से यूजर आईडी भूल जाते हैं, ऐसे में SSO ID Recover करके आप उन सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे, नीचे दिए गए निर्देश की पालना करके आसानी से Forgot SSOID प्राप्त कर सकते है।
How to Recover SSO Id Rajasthan, SSO ID भूल गए कैसे प्राप्त करें
यदि आप SSO Portal Rajasthan पर रजिस्ट्रेशन आईडी भूल गए हो, तो उसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है, Forgot SSOID प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम SSO राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट “https://sso.rajasthan.gov.in/“ पर जाए।
- अब आपको नीचे दिए “I Forgot my Digital Identity (SSOID)” Click Here पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नया पेज में तीन विकल्प में से एक का चयन करना होगा जिसके लिए आपने रजिस्ट्रेशन किया था जैसे –
- Citizen विकल्प द्वारा SSO ID Recover
- यदि आपने Citizen विकल्प चुना था तो आप निम्नलिखित की सहायता से अपनी आईडी ढूंढ सकते हैं:
- Jan Aadhar
- Bhamashah
- Aadhar
- अब आप जिस भी आईडी से आपने Rajasthan SSO Portal के लिए रजिस्ट्रेशन किया है इन्ही चयन करके ID का इस्तेमाल करके से SSO ID बनाई थी।
- अब इसी प्रकार आप आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर SSO ID प्राप्त हो जाएगी।
Udhyog विकल्प द्वारा SSO ID Recover करना
अगर आपने SSOID Recover करने के लिए Udhyog ऑप्शन का चयन है, उसके बाद Registrated ID का इस्तेमाल करके अपनी आईडी को खोज सकते हैं:
- सर्वप्रथम SSO राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट “https://sso.rajasthan.gov.in/“ पर जाए।
- अब आपको नीचे दिए “I Forgot my Digital Identity (SSOID)” Click Here पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नया पेज में तीन विकल्प में से एक का चयन करना होगा जिसके लिए आपने रजिस्ट्रेशन किया था जैसे –
- “Udhyog” विकल्प द्वारा SSO ID Recover
- यदि आपने “Udhyog” विकल्प चुना था तो आप निम्नलिखित की सहायता से अपनी आईडी ढूंढ सकते हैं:
- Udhyog Aadhar
- SAN
- आपने जिस भी आईडी से SSO ID बनाई थी, उसका चयन करके मांगी गई बेसिक जानकारी भरें, ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर SSO ID प्राप्त हो जाएगी।
Govt. Employee विकल्प द्वारा SSO ID Recover कैसे करें
अगर आपने SSOID Recover करने के लिए Govt Employee ऑप्शन का चयन है, उसके बाद Registrated ID का इस्तेमाल करके अपनी आईडी को खोज सकते हैं:
- सर्वप्रथम SSO राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट “sso rajasthan gov in“ पर जाए।
- अब आपको नीचे दिए “I Forgot my Digital Identity (SSOID)” Click Here पर क्लिक करना है।
- इसके बाद “Govt Employee” विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद आपको एक और विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको “SIPF” को चुनना होगा।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां आपको SIPF नंबर और पासवर्ड दर्ज करके SSO ID प्राप्त कर सकते हैं।
- यह एसएसओ आईडी आपको एसएमएस के माध्यम से ईमेल आईडी या मोबाइल नंबरों पर प्राप्त हो जाएगी।
Mobile से SMS द्वारा SSO ID रिकवर कैसे प्राप्त करें
यदि आप एसएसओ आईडी भूल चुके हो, तो आप एक एसएमएस के माध्यम से एसएसओ आईडी को रिकवर कर सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आसानी देख सकते हैं:
- पहले, अपने मोबाइल या स्मार्टफोन के मैसेज बॉक्स को खोलें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से “RJ SSO” लिखें और इसे “9223166166” पर भेजें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर आपकी SSO ID मैसेज के रूप में प्राप्त हो जाएगी।
How to reset SSO ID password WITHOUT mobile number
हम अपनी एसएसओ आईडी के पासवर्ड बिना मोबाइल नंबर /ओटीपी के भी पासवर्ड जान सकते हैं, इसके लिए आप अपने एसएसओ आईडी में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी/आधार नम्बर के माध्यम से पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। केवल आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी/आधार नम्बर दर्ज करना होगा।