SSO Portal Rajasthan, Registration, SSO Login Rajasthan

SSO Portal Rajasthan (SSO Rajasthan Portal) एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है। SSO Rajasthan का मतलब है “सिंगल साइन-ऑन(Single Sign-On)। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिक एक ही आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SSO Login Rajasthan, Registration, Rajasthan SSO Portal

SSO Login Rajasthan, Rajasthan SSO Portal

यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं, तो राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको SSO ID की आवश्यकता होती है। Rajasthan SSO ID की मदद से आप राजस्थान में सरकार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस लिए हर नागरिक को एसएसओ आईडी बनाना जरुरी है, अगर आपने अभी तक SSO ID Rajasthan नहीं बनवाई है, तो जल्द से जल्द इसे बनवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेगें। यह आपको सरकारी सुविधाओं और सेवाओं तक सुगम पहुंच प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Rajasthan Job PortalSarkari Yojana Portal
SSO Helpdesk PortalSSO Service Portal

SSO Rajasthan Portal @sso.rajasthan.gov.in : Overview

Name of PortalRajasthan Single Sign On (SSO)
Launch Years2013
Lauched ByState Goverment of Rajasthan
Official websitehttps://sso.rajasthan.gov.in
Help desk No.0141-5123717, 0141-5153222
Recruitment Releted UpdatesTelegram Group

Rajasthan Sarkari Job, Rajasthan Sarkari Result 2024

Rajasthan SSO Portal की कुछ मुख्य सेवाएँ और सुविधाएँ निम्नलिखित हैं:

एक ही SSO ID के माध्यम से कई सेवाएँ : नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक पहुँचने के लिए बार-बार अलग-अलग लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होती है।

ऑनलाइन आवेदन : विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
डिजिटल सिग्नेचर : इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों पर डिजिटल सिग्नेचर किया जा सकता है।
भुगतान गेटवे : सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा।
निगरानी : अपने आवेदनों की स्थिति की निगरानी ऑनलाइन की जा सकती है।

SSO Portal का उपयोग करने के लिए, नागरिकों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद, वे अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SSO पोर्टल का उद्देश्य नागरिकों के जीवन को सरल बनाना और सरकारी सेवाओं तक पहुँच को सुगम और पारदर्शी बनाना है।

SSO Portal Rajasthan के मुख्य उद्देश्य

Rajasthan SSO Portal बनाने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी आम नागरिकों, उद्योगों और सरकारी कर्मचारियों को एक Online पोर्टल के जरिए सभी सरकारी सुविधाओं, योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। SSO Portal Rajasthan राज्य के सभी नागरिक, छात्र/छात्रा बिना किसी सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाये, घर बैठे सभी सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं। एसएसओ राजस्थान पोर्टल आने से डिजिटल क्रांति से सरकारी कार्यालयों में काम-काज में तेजी हुई है। क्योंकि डिजिटल पोर्टल से व्यक्ति घर बैठे, ईमित्र,ऑनलाइन से विभिन्न योजनाएं के लिए आवेदन कर सकता है, और आगे भी राजस्थान सरकार इसके जरिए अन्य सुविधाएँ जोड़ती रहेगी।

SSO ID क्या है?

SSO ID, जिसका पूरा नाम “सिंगल साइन-ऑन आईडी” है, एक विशिष्ट पहचान पत्र है जो उपयोगकर्ताओं को एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं और प्लेटफार्मों तक पहुँच प्रदान करता है। SSO राजस्थान पोर्टल के संदर्भ में, SSO ID राजस्थान के नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक सरलता से पहुँचने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे उन्हें अलग-अलग सेवाओं के लिए कई उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती है, केवल एक ही SSO ID उपयोगकर्ता के लिए सुविधाजनक बना दिया है।

Rajasthan Single Sign On (SSO ID) उपयोगकर्ता अनुभव को सरल बनाता है, क्योंकि इससे कई लॉगिन क्रेडेंशियल्स को याद रखने की आवश्यकता नहीं होती। एक SSO ID के साथ, नागरिक विभिन्न सेवाओं तक बार-बार लॉगिन किए बिना पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही उपयोगकर्ता अपनी SSO ID का उपयोग करके विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे आवेदन प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित और सरल हो जाती है।

SSO ID Rajasthan के लाभ

Rajasthan sso id fayde in hindi : राजस्थान एसएसओ आईडी के निम्नलिखित फायदे है, जिसका प्रयोग करके सरकारी योजनाएं, सुविधाओं, रोजगार संबंधित लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में नीचे दिए गए बिंदु पढ़ें –

  • यह पोर्टल सरकारी व निजी संगठनों के लिए विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करता है।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
  • महिला सशक्तिकरण के लिए भी यहां सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • यह सरकारी रोजगार के ऑनलाइन आवेदन प्रदान करता है।
  • डिजिटल होने से सेवाएं तेजी से मिलने लगी हैं।
  • नागरिको के समय और धन की बचत हो रही है।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन जमा करना संभव।

SSO ID Kaise Banaye :

SSO Id Kaise Banaye in Hindi : SSO ID बनाने के लिए, उपयोगकर्ताओं को SSO पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण प्रक्रिया में आमतौर पर व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करना, एक यूनिक यूज़रनेम और पासवर्ड बनाना, और आधार संख्या, जनआधार कार्ड, फेसबुक अकाउंट, या गूगल अकाउंट जैसे विभिन्न तरीकों से पहचान सत्यापित करना शामिल है।

एक बार पंजीकृत होने के बाद, उपयोगकर्ता अपनी SSO ID Login Rajasthan का उपयोग करके SSO राजस्थान पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना, बिलों का भुगतान करना, ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप फॉर्म, जनाधार कार्ड एडिटिंग, आवेदन की स्थिति की जांच करना आदि जैसी विभिन्न सेवाओं का उपयोग कर सकेगा।

Services Available on Rajasthan Single Sign On Portal

SSO Rajasthan gov in के तहत विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए विभिन्न विभागों का पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसे राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं, योजनाओं, रोजगार का उपयोग करने में सक्षम बनाना है।

नागरिकों के लिए Rajasthan SSO Id Login में उपलब्ध विभाग और सेवाओं की सूची इस प्रकार है:

  • Arms License
  • Attendance MIS
  • Employment opportunities
  • Bank Correspondence
  • Business Registration
  • Bhamashah Rojgar Srijan Yojana (BRSY)
  • Bhamashah Swasthya Bima Yojana (BSBY)
  • Bhamshah Card
  • Change of usage of land
  • Scholarship (SJE)
  • Jan Aadhar
  • BPAS -Building plan approval system
  • e-Devasthan
  • e-Mitra
  • e-Mitra Reports
  • e-Learning
  • GST Home Portal
  • SSO Rajasthan epass
  • IFMS-RajSSP
  • E-Sakhi
  • CM Samuhik Vivah Yojana
  • Raj Kaushal
  • Rajeevika Portal
  • Scholarship Portal
  • Recruitments Portal
  • Palanhar Yojana Portal
  • AnuparitiYojana Portal

Required Documents for SSO ID Registration

नागरिकों को एसएसओ आईडी राजस्थान के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है, इसलिए आईडी बनाने से पहले दस्तावेज अपने पास जरूर रखें। 

  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • गूगल जी-मेल अकाउंट
  • फेसबुक अकाउंट
  • चालू मोबाइल नंबर

नोट : इनमें से दो आईडी होना अनिवार्य है, आधार कार्ड/जन आधार एवं ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर।

SSO ID Registration कैसे करें

SSO Rajasthan gov in registration बहुत ही आसान है दिए गए स्टेप को ध्यानपूरक पढ़कर आसानी से SSO ID Sign Up कर सकते हैं:-

चरण 1: SSO ID Registration प्रक्रिया शुरू करने के लिए आधिकारिक राजस्थान एसएसओ पोर्टल को विजिट करना होगा।

SSO ID Registration Process
SSO ID Registration Process

चरण 2: अब, ‘Registration’ पर क्लिक करें और ‘Citizen’ चुनें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए 3 विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं:

  • 1. Jan Aadhaar
  • 2. Google Account

चरण 3: अगर आपने विकल्प 1 “जन आधार” का चयन किया है, तो आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर भरना होगा, अगला चरण में आपको परिवार के मुखिया के नाम के साथ सभी परिवार के सदस्यों के नाम आपने सामने दिखाई देगें, जिसके लिए बना रहे उसका चयन करें। इसे भरने के बाद, ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।

SSO ID Registration

चरण 4: अब, आपको अपना नया यूजर नाम और पासवर्ड लगाना होगा, इसके बाद आगे बढ़ें।

चरण 5: अब, आगे बढ़ने के लिए ‘OTP’ दर्ज करें और SSO ID Registration प्रक्रिया पूरी करने के लिए ‘Verify OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 6: उपर्युक्त तरीको में से किसी एक का उपयोग करके एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर सकता हो, आपको राजस्थान SSO Id Login का सफल रजिस्ट्रेशन होने की पुष्टि मिलेगी।

SSO Portal Rajasthan पर SSO ID लॉगिन कैसे करें

SSO Rajasthan Login (SSO) से आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

SSO Id Login Rajasthan
  • अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चर दर्ज करें।
  • अब लॉगिन बटन क्लिक कर दे।

Multiple SSO IDs Merge कैसे करें – Step By Step Guide

यदि आपके पास एक से अधिक एसएसओ लॉगिन आईडी हैं, तो आप उन सभी को एक SSO अकाउंट में मर्ज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Rajasthan SSO Portal पर जाएं .
  • नागरिक के तौर पर SSO Rajasthan लॉगिन करें
  • अब प्रोफाइल सेटिंग में जाएं
Multiple SSO IDs Merge - De-Activate
  • Deactivate Account’ विकल्प चुनें
  • दिए गए मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी दर्ज करें।
  • सक्रिय सरकारी एसएसओ आईडी दर्ज करें।
SSO Id De-activate Account
  • अकाउंट मर्ज की अनुमति दें
  • अकाउंट मर्ज हो जाएगा
  • एक ही आईडी से सभी सेवाएं Access करें।

SSO Rajasthan पोर्टल Login : Mobile App

राजस्थान सरकार ने राजस्थान एसएसओ आईडी मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसे नागरिक प्ले स्टोर से SSO Raj – Single Sign ON RGHS डाउनलोड कर सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।

SSO Rajasthan gov in Registration Or SSOID Help Desk Information

एसएसओ पोर्टल राजस्थान से जुड़ी समस्याओं का समाधान के लिए इस पोर्टल में हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाया गया है, जिसे एसएसओ आईडी लॉगिन, रजिस्ट्रेशन, अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –

  • संपर्क नंबर: 0141-5123717, 0141-5153222
  • ईमेल पता: helpdesk@rajasthan.gov.in
SSO Rajasthan Registration, Login से सम्बंधित पूछें गए प्रश्न (FAQs)
SSO login Rajasthan , SSO ID रजिस्ट्रेशन

एसएसओ राजस्थान लॉगिन पोर्टल पर जाकर उपयोगकर्ता अपने यूजरनेम और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगिन करें।

एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

प्ले स्टोर से “SSO Raj” मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, या गूगल क्रोम ब्राउजर में SSO Login Rajasthan सर्च करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें, नये पंजीकरण के प्रोसेस को सफलतापूर्व पूरा करें।

मोबाइल नंबर से एसएसओ आईडी कैसे पता करें?

1. अगर आप अपनी SSO ID भूल गए हैं, तो sso.rajasthan.gov.in पर ‘Forgot SSO ID’ पर क्लिक करें और वह विकल्प चुनें जिसके साथ आपने पंजीकरण किया था।
2. इसके अलावा वैकल्पिक रूप से, आप अपने पंजीकृत मोबाइल से RJ SSO टाइप करके 9223166166 पर एक SMS भेज सकते हैं।

एसएसओ आईडी कौन बना सकता है?

राजस्थान के सभी नागरिक, एसएसओ आईडी बनाकर सरकारी योजनाएं, और सुविधाओं का लाभ ले सकता है।

एसएसओ आईडी में आधार कैसे अपडेट करें?

उपयोगकर्ता अपनी एसएसओ आईडी लोगिन करने के पश्चात प्रोफाइल अपडेट ऑप्शन में अपने आधारकार्ड नंबर अंकित करें, उसके बाद आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी से वेरीफाई करें।

एसएसओ आईडी को डिलीट कैसे करें?

आपको अपनी SSO Rajasthan पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है उसके बाद Update Profile पर जाकर Deactivate Account बटन पर क्लिक करे।

एसएसओ आईडी में ओटीआर कैसे करें?

जी हां -आप अपने अपने एसएसओ आईडी लॉगिन करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर OTR लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आवेदक को मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें, मैट्रिक/समकक्ष परीक्षा का प्रमाण-पत्र एवं एक अन्य फोटोयुक्त पहचान-पत्र अपलोड करना जरूरी है।